होली गयी पिया के वापस जाने के दिन आये - भोजपुरी गीत रेलिया बैरन - डॉ ज्योति सिन्हा
गाँव इत्यादि जैसी छोटी जगहों पे जहां रोज़गार की समस्या होती है अक्सर मर्द नौकरी के लिए दूर शहरों में जाते हैं अपने परिवार को गाँव में छोड़ के | और छुट्टियों में अपने गाँव आते जाते रहते हैं | ऐसे हालात में पति जब गाँव आता है तो पत्नियाँ खुश होती है लेकिन जब वापस जाने का समय आता है तो दुखी होती है | भोजपुरी गीत रेलिया बैरन पिया को ले जाय रे " में इसी भाव को दर्शाया गया है जिसे बहुत ही सुंदर अंदाज़ में जौनपुर की डॉ ज्योति सिन्हा ने गाया है |
आप सब भी इसे सुनें और होली की शाम में आनंद उठाएं
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम