![]() |
संजीव यादव को आप की टोपी पहनाते राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह और डॉ 0 केपी यादव |
डॉ केपी यादव को तो आम आदमी का सहारा मिल गया और आज गर्व से कहते नज़र आ रहे हैं कि जिले के विकास के लिए एक इमानदार, स्वच्छ और पढ़े लिखे सांसद की आज देश को आवश्यकता है | सपा के पूर्व महासचिव व राजकालेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष संजीव यादव ने अपने दर्जनो साथियों के साथ समाजवादी पार्टी को टाटा बाय बाय करते हुए आम आदमी पार्टी की तोपी पहन लिया। चुनाव ऐन वख्त पर संजीव के इस कदम से समाजवादी पार्टी को करारा झटका लगता दिख रहा हैं। संजीव से समाजवादी पार्टी छोड़नें के मुद्दे पर बात किया गया तों उन्होने साफ कहा कि मै अपने जिले के विकास के लिए एक इमानदार, स्वच्छ और पढ़ा लिखा सांसद चुनना चाहता हू। इस लिए मैने सपा छोड़कर आम आदमी पार्टी के सीधे साधे योग्य प्रत्यासी डा0 केपी यादव को भारी मतो से जीताकर दिल्ली भेजने के लिए मेरी टीम तन मन और धन से लगकर रात दिन काम कर रही है। मुझे भरोषा ही नही पूरा विश्वास है कि इस महासंग्राम में मेरे प्रत्याशी को सफलता जरूर मिलेगी।
उधर भाजपा में भी एक जाया जोश देखा जा रहा है ।केपी सिंह के रथ पर सवार होकर पूर्व केंद्रीय गृहराज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद और मुंगराबादशाहपुर की विधायक सीमा द्विवेदी अब यह बताते नज़र आ रहे हैं की टिकट बंटवारे को लेकर जो नाराज़गी थे वो अब दूर हो चुकी है |
कांग्रेसप्रत्याशी जगह जगह लगा रहे हैं chaupaal और नज़र आ रहे हैं गरीबों की झोपडी में ठंडा पानी पीते | कभी राजब्बर तो कभी अन्य सिने कलाकारों को बुला रहे हैं प्रचार के लिए और अब 6 मई को कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी जिला मुख्यालय पर जनसभा को संबोधित करने आयेंगे | बसपा भी अब ज़रा जोर लगा लेना चाहती है और इसी कड़ी में बसपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री मायावती चार मई को मछलीशहर संसदीय क्षेत्र के कस्बा मड़ियाहूं व सात मई को जौनपुर संसदीय क्षेत्र के पूर्वाचल विश्वविद्यालय के मैदान पर पार्टी द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित कर प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी फिजां बनाएंगी। 29 अप्रैल को जिला मुख्यालय पर बसपा के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्या की भी जनसभा आयोजित की गई है।
अब करें कल तक का इंतज़ार बाकी चुनावी सरगर्मियों की खबर के लिए |
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम