नेशनल इत्तेहाद-ए-मिलाद कंन्वेशन के बैनर तले मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरूओं का एक प्रतिनिधिमण्डल पूविवि के दीक्षांत समारोह में शामिल होने आये कुलाधिपति -राज्यपाल बी एल जोशी से मिलकर उन्हें अपनी मांगों से सम्बन्धित पत्रक सौंपा। प्रतिनिधिमण्डल का कहना है कि पूविवि जब से प्रारम्भ हुआ है, आज तक अरबी एवं फारसी का विभाग नहीं खोला गया है। प्रदेश के सरकारी महाविद्यालयों में 10 प्रतिशत उर्दू पढ़ाई जाती है जबकि 90 प्रतिशत में नहीं पढ़ायी जाती | उनका कहना है की पूविवि सहित अन्य विश्वविद्यालयों में भी यदि अल मुस्तफा इण्टरनेशनल विश्वविद्यालय की डिग्री दी जाय तो प्रदेश के सभी अल्पसंख्यकों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिये अच्छा लाभ मिल सकता है।
इस प्रतिनिधिमण्डल में मौलाना तौफीक, मौलाना महफूजुल हसन, मौलाना सफदर हुसैन जैदी, मौलाना तहजीबुल हसन, मौलाना हसन मेंहदी आदि शामिल रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम