जौनपुर सुजानगंज निवासी डाक्टर पवन कुमार मिश्र को उनके द्वारा किये गये साहित्यिक योगदान के लिये हिमालय और हिन्दुस्तान फाउंडेशन ने उन्हे 2011 के " भूषण्" सम्मान से विभूषित किया.
डा. मिश्र पिछले चार सालो से कानपुर से प्रकाशित "माटी" हिन्दी मासिक पत्रिका का प्रबन्ध सम्पादन कर रहे है.विभिन्न पत्र पत्रिकाओ मे आपके लेख और कविताये छपती रहती है. कविता कोश ने डा. मिश्र की कविताओ का एक संग्रह बनाया हुआ है. इसके अलावा वह सामाजिक राजनीतिक एवम पर्यावरण के सजग प्रहरी भी है.
वर्तमान समय मे डा. मिश्र कानपुर प्रौद्योगिकी संस्थान मे औद्योगिक समाजशास्त्र के सहायक आचार्य पद पर कार्य कर रहे है. हम सभी डा. मिश्र को उनकी इस उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामना देते है.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम