जौनपुर से शर्क़ी राज्य की स्थापना करने वाले ख्वाजा जहाँ मलिक सरवर
जौनपुर से शर्क़ी राज्य की स्थापना करने वाले ख्वाजा जहाँ मलिक सरवर मलिकुश्शर्क ने सबसे पहले प्रेमराजपुर के इसी स्थान के एक महल में अपना निवास बनवाया थाजो एक टीले की शक्ल में आज भी मौजूद है | मशहूर सूफी पीर दमकी बाबा की मज़ार भी इसी टीले पे बानी हुयी है |
#jaunpurcity
#jaunpur_history
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम