विश्व फोटो ग्राफी दिवस के इस अवसर पर आज हम आप रुबरु करा रहे है जौनपुर के से बादल चक्रवर्ती को बल्या अवस्था से फोटो ग्राफी का शौक रहा इन्होने सिंह स्टूडियो जौनपुर में फोटोग्राफी का गुर संतबख्श सिंह से सिखा और प्रेस फोटो की कला उनके पुत्र स्व० महेद्र प्रताप सिंह से हासिल किया श्री बादल ने पहलीबार प्रेस के लिए १९७७ में अपने गुरु महेद्र सिंह के साथ शास्त्री ब्रिज ( नया पुल ) का लोकार्पण करने आये स्व ० संजय गाँधी और तत्कालीन मुख्यमंत्री एन डी तिवारी के कार्क्रम को कवर किया उसके बाद काग्रेस अध्यक्ष चन्द्र शेखर की पद यात्रा की तस्वीर को अपने कैमरे में कैद किया इसके बाद उन्होंने ने मेनिका गाँधी की विशाल रैली का कवरेज किया इन सारी फोटो को देश के प्रमुख अखबारों में छपी थी १९९८ में बादल को हिन्दुतान अख़बार ने अपना फोटो ग्राफर नियुक्त किया करीब छ: माह बाद दैनिक जागरण को ज्वाइन किया २००४ में इन्होने अपनी जिम्मेदारी अपने पुत्र अजीत बदल को सौप कर खुद स्वतंत्र फोटो ग्राफी कर रहे है |
मंगलवार, 28 अगस्त 2012
- Blogger Comments
- Facebook Comments
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम