जौनपुर नगर पालिका परिषद से अध्यक्ष पद के लिए दिनेश टंडन ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की | उनकी इस जीत का कारण जान ने और उनको इस जीत पे बढ़ायी के साथ साथ जौनपुर कि समस्याओं से अवगत करने के लिए जौनपुर सिटी डट इन के संचालक श्री एस एम् मासूम दिनेश टंडन से मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंचे और उनसे विडियो बात चीत के दौरान उनका ध्यान नगर की समस्याओं की ओर आकृष्ट कराया गया तो उन्होंने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही उनका निदान किया जाएगा।
श्री दिनेश टंडन जी ने बताया कि जौनपुर शहर को वो साफ़ सुधरा और हरियाली से भरा देखना चाहते हैं जिस से पर्यटक यहाँ पे आयें |
बात चीत के दौरान नगर पालिका परिषद अध्यक्ष दिनेश टंडन ने कहा है कि जिस मंशा को लेकर नगर वासियों ने उन्हें तीसरी बार चुना है उस पर खरा उतरूंगा। उन्होंने कहा कि मैं अपने इस तीसरे कार्य काल में और भी बेहतर ढंग से शहर की साफ-सफाई, पानी और निर्माण कार्यो को कराने का प्रयास करूंगा। नगर की नाले-नालियों में बहने वाले गंदे पानी को शोधित कर नदी में गिराया जाएगा और फिल्टर कर पुन: पानी पेयजल के लिए सप्लाई किया जाएगा। नगर में जिन स्थानों पर लाइट नहीं लगी है वहां व्यवस्था की जाएगी ताकि शहर का कोई कोना अंधेरे में न रहे। इस मौके पर व्यापार मंडल के कोशाध्यछ श्री बनवारी लाल, हिन्दुस्तान मानवाधिकार के सचिव और दुसरे मेम्बर श्री वेकार हुसैन, श्री ज्ञान कुमार और पालिका के अधिकारी व कर्मी भी मौजूद रहे।
दिनेश टंडन जी ने जौनपुर निवासियों से सफाई के लिए सहयोग कि अपील की और खासतौर पे प्लास्टिक कि थैलियों को नाली में न बहाने का अनुरोध किया | पानी के नल को इस्तेमाल के बाद बंद रखा जाए जिस से पानी कि कमी न हो और गन्दा पानी टुल्लू के इस्तेमाल के बाद नल में न जाए | दिनेश टंडन जी का मानना है कि उनको यहाँ कि जनता का सहयोग हमेशा मिलता रहा है और उनकी जीत का कारण उनका काम और यहाँ के निवासीयों की बात को सुनना और उनको सम्मान देना रहा है | मैं पहली बार श्री दिनेश टंडन जी से मिला ओर मुझे उनमें एक खुशमिजाज ओर लोगों को मान सम्मान देता हुआ इंसान दिखाई दिया |
आशा करता हूँ कि आने वाले दिनों में जौनपुर कि प्रदूषित पानी की समस्या , खासतौर पे पुराने जौनपुर कि नालियों कि सफाई कि ओर श्री दिनेश टंडन जी अवश्य ध्यान देंगे |
दिनेश टंडन जी से बात चीत आप भी सुने |
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम